समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो की वैक्सीन देने गई टीकाकरण टीम को सुरक्षा प्रदान कर रही पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हेल्थकेयर वर्क्स की एक टीम खैबर-पख्तूनख्वा के मर्दान शहर के नजदीक एक गांव में पोलियो का टीका लगाने गई थी इसी दौरान सुरक्षाकर्मी भी हेल्थकेयर टीम की सुरक्षा के लिए उनके साथ मौजूद थे।
मोटरसाइकिल से आए 2 हमलावरों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। गोली लगने से दोनों पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान महिला वर्कर घर के अंदर पोलियो का ड्रॉप दे रही थीं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी मौजूद है। लेकिन यहां पोलियों टीकाकरण को लेकर कई मिथ्या सामने आई है।
यहां यह अफवाह चल रही है कि पोलियो टीकाकरण अभियान पश्चिमी देशों की एक साजिश है और इसके तहत मुस्लिम बच्चों को नपुंसक बनाया जाता है। जिसके बाद टीकाकरण टीम का विरोध होने लगता है।