तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शेयर किया न्यु लुक हुआ वायरल, साक्षी धोनी ने दिया यह कमेंट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर नए अपना हेयरस्‍टाइल बदल लिया है। इस बार दीपक चाहर आमिर खान की फिल्‍म गजनी के लुक में नजर आ रहे है। दीपक का नया लुक इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी से लेकर बहन मालती चहर ने इसपर प्रतिक्रिया दी।

दीपक चाहर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर नए लुक वाली तस्‍वीरें शेयर की। कैप्‍शन में दीपक ने लिखा, “न्‍यू लुक.” उनका ये नया लुक फैन्‍स के बीच तेजी से वायरल होने लगा।

 

इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट का जवाब देते हुए धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी ने इसपर लिखा, “खतरनाक लुक दीपक.” इस तस्‍वीर को बहन मालती चहर ने खींचा है. उन्‍होंने बहन को फोटो खींचने का क्रेडिट भी दिया. जिसके लिए मालती ने इंस्‍टाग्राम पर भाई को ‘वेलकम भाई’ लिखा।

बता दें कि दीपक चाहर इंग्‍लैंड जाने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.