बादशाह और जैकलिन फर्नांडीस का नया गाना ‘पानी-पानी’ रिलीज, मचा रहा धमाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। मशहूर सिंगर बादशाह और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी एक बार फिर से फैंस का जीतने के लिए आ चुके है। उनका धमाकेदार सॉन्ग पानी पानी बुधवार को रिलीज हो चुका है। सॉन्ग में जैकलीन और बादशाह की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘गेंदा फूल सॉन्ग की बड़ी सफलता के बाद दोनों सितारों की जोड़ी धमाका करने के लिए तैयार हैं। इस गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इस गाने ने धूम मचा दी है।
इस बार ‘पानी पानी’ में बादशाह ने स‍िर्फ जैकलीन ही नहीं, बल्कि उनकी लकी चार्म आस्‍था ग‍िल को भी इस गाने में साथ ल‍िया है। बादशाह का कंपोज क‍िया ये गाना आस्‍था ग‍िल ने गाया है और इस बार जैकलीन राजस्‍थानी ब्‍यूटी बनी द‍िख रही हैं। गाने के लिरिक्स बादशाह और आस्था ने लिखे हैं. वहीं कोरियोग्राफी पियुष भगत ने शाजिया सामजी ने की है।

‘पानी पानी’ म्यूजिक वीडियो में जैकलिन फर्नांडीस और बादशाह की केमिस्ट्री देखने लायक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलिन फर्नांडीस बंजारा लुक में नजर आ रही हैं. म्यूजिक वीडियो को रिलीज हुए कुछ ही मिनट हुए हैं और अब तक इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.