समग्र समाचार सेवा
पटना, 8जून। बिहार में आज यानि मंगलवार से लॉकडाउन को समाप्त किया जा रहा लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी सख्ति के साथ जारी रहेगा। बुधवार से राज्य सरकार अनलॉक का पहला चरण आरंभ हो रहा है। इस पर आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला किया गया। कोरोनावायरस के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक- 1 में कई नई तरह की छूटें दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। राज्य सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखते हुए आम जन-जीवन को पटरी पर लाया जाए।
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
अब राज्य में निजी वाहन से आवागमन हो सकेगा। ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य भी होंगे। दुकानों के खोलने का समय शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। आज तक दुकानें अपराह्न दो बजे तक ही खुल रहीं हैं। नाईट कर्फ्यू भी शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। दिन में गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी। इसके साथ सरकारी व निजी कार्यालय भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोले जा सकते हैं। अभी तक सरकारी कार्यालय 25 फीसद कर्मचारियों के साथ खोले जा रहे थे। वर्क फ्रॉम होम की अनुमति थी।
सीएम नीतीश कुमार ने बताया है कि यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगी। माना जा रहा है कि एक हफ्ते के बाद एक बार फिर आपदा प्रबंध समूह की बैठक हो सकती है जिसमें छूट के बाद पड़े प्रभाव की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद सरकार कुछ और निर्णय लेगी।
लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कई पाबंदियां खत्म हो गई हैं लेकिन कोरोना प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इसमें सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही डीएम कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 जैसे नियम लागू कर सकेंगे।