रोज़ सुबह खाएं बादाम और ओवर वेट को करें बॉय-बॉय, जाने कैसे..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जून। रोज सुबह बादाम खाएं और ओवर वेट को बॉय-बॉय करें..अब आप सोच रहे होंगे की भला बादाम से कैसे वेट कम होगा।
बादाम खाने से कई फायदे होते है तो आइए पहले जानते है बादाम के क्या फायदे है

बादाम ओवर इटिंग रोकने में हेल्प करता है क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन और मिनिरल्स आपके पेट को देर तक भरा रखते हैं।
बादाम डाइबिटिज में भी काफी फायदेमंद है। अमेरिकन डाइबिटिज एसोसिएशन ने भी ये माना है।
बादाम हड्डियों और मसल्स को मजबूत बनाता है क्योंकि इसमें विटामिन डी, कैल्शियम और मैग्निशियम प्रचुर मात्रा में होता है।
भीगे बादाम में विटामिन बी कांप्लेक्स होता है और ये कैंसर को रोकता है।
जिन्हें लैक्टोज और ग्लूटेन से एलर्जी है, उन्हें बादाम वाला दूध पीना चाहिए।
बादाम खाने से दिल संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
बादाम बालों के साथ स्किन के लिए भी बेहद अच्छा होता है। विटामिन ई और प्रोटीन बाल को मजबूत बनाते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

बादाम में कैल्शियम, फास्फोरस,विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन ,हेल्दी फैट और एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है, इसलिए ये कई बीमारियों को दूर करने के साथ इम्युनिटी भी बढ़ाता है, इसके अलावा बादाम ओमेगा 9, ओमेगा 6 और ओमेगा 3 जैसे फैटी एसिड का अच्छा स्त्रोत हैं।
ये फैटी एसिड कार्डियोवस्कुलर डिजीज को रोकता है। इसके साथ ही शरीर में शुगर के लेवल को भी नियंत्रित करता है। इसके साथ ये भूख को कम करने में भी सक्रिय भूमिका निभाता है जिससे आपक ओवर वेट नॉर्मल होने लगता है।
वजन घटाने में फाइबर बहुत ही लाभदायक होता है। बादाम में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। फाइबर खाने को पचाने में मदद करता है। इसके साथ ही पेट की समस्याओं जैसे कि सूजन और एसिडिटी जैसी प्राॉब्लम को भी दूर करता है।

वजन घटाने के लिए ऐसे करें बादाम का सेवन-
वजन घटाने के लिए रोज़ सुबह भीगे बादाम का सेवन करना फायदेमंद होगा। इसके लिए आप रात में 5 से 6 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन सुबह छिलका निकालकर इन बादाम को खाएं। रोजाना ऐसा करने से आपको आपके वजन में फर्क दिखाई देगा।

बता दें कि ओवर वेट यानि मोटापा कई बीमारियों का जनक है, अगर आप मोटापे के शिकार हैं तो जल्द से जल्द इसे कम करने के उपाय करें, क्योंकि मोटापे मतलब सिर्फ बेडौल शरीर ही नहीं यह कई बीमारियों का बुलावा देता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.