कोरोना के नए मामलों से अब मिल रही राहत, 24 घंटे में 1 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित, 2,427 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून। कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ भी अब धीरे- धीरे गिर रहा है क्योंकि अब कोरोना के दैनिक आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आए आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इस आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 1,00,636 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 2427 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं इसी दौरान 1,74,399 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

वहीं अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो अबतक कोरोना से कुल 2,89,09,975 लोग संक्रमित हो चुका है. वहीं 23,27,86,482 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. अबतक कोरोना से कुल 3,49,186 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 14,01,609 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि अबतक कुल 2,71,59,180 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

लेकिन कोरोना के मामलों में कमी के बाद भी लोगों को ज्यादा सावधानी की जरूरत है। जैसा कि सभी जानते है दूसरी लहर ने देश में भारी तबाही मचाई है। इसके बाद भी विशेषज्ञों ने देश में तीसरी लहर की भी चेतावनी दे दी है। ऐसे में यह जरूरी है कि दूसरी लहर कम होनें के बाद भी सावधानियां और ज्यादा बरतनी होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि तीसरी लहर इससे भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। इसका शिकार मासूम बच्चें बनने वाले है। बेहतर है कि लोग अब और ज्यादा सावधानी बरते। ज्यादा से ज्यादा घऱों में रहे, बाहर निकलने पर मास्क और दो गज की दूरी जरूर रखे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.