जब भाजपा प्रवक्ता ने कहा गुंडी तो अलका लांबा ने गिनाई अपनी डिग्रियां

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जून। देश में कोरोना महामारी से लोग अपनी जान गंवा रहे है लेकिन नेताओं का एक दूसरे पर आरोप औऱ प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आरोप प्रत्यारोप भी ऐसा जिसमें वो अपनी मर्यादा भी लांघने से पिछे नही हटते है। ऐसा हम आए दिन टीबी डिबेट में देखते है कि विपक्ष एक दूसरे को निचा दिखाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है।
ऐसा ही एक वाक्या नजर आया एवीपी न्युज के टीबी डिबेट। इस डिबेट में बीजेपी की संजू वर्मा और कांग्रेस की अलका लांबा एक दूसरे के आमने-सामने थी। दोनों ने ही डिबेट में एक-दूसरे पर बस आरोप लगाए। इतना ही कांग्रेस प्रवक्ता नें तो सीधे पीएम मोदी को ही निशाने पर ले लिया। और अपनी तुलना उनसे करते हुए अपनी डिग्रीयां गिना दी।
बता दें कि इस डिबेट में कांग्रेस की अलका लांबा पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं केमिस्ट्री से एमएससी हूं और एमएड भी किया है। तुम्हारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मेरी डिग्रियां फर्जी नहीं हैं। इंटर पास स्मृति ईरानी को तो तुम लोगों ने शिक्षा मंत्री बना दिया था।
डिबेट था कोरोना महामारी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर.. सभी जानते है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत में एक करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए।

सेंटर फॉर इंडियन इकॉनोमी (CMIE) के चीफ एग्जिक्यूटिव महेश व्यास ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक करीब 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई है। इन आंकड़ों को लेकर विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया।

इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस इतनी तेज हुई कि बीजेपी प्रवक्ता अपनी प्रतिद्वंदी को गुंडी, अनपढ़ और गंवार तक कह दिया। जवाब में कांग्रेस नेत्री ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा कि अपनी तुलना पीएम मोदी से कर दी और कहा कि आपके नरेंद्र मोदी से ज्यादा पढ़ी लिखी हूं।

 

दरअसल बीजेपी की संजू वर्मा बेरोजगारी के आंकड़ों पर अपनी पार्टी और सरकार की बचाव कर रही थीं। अलका लांबा ने उन्हें बीच में टोका तो वह भड़क गईं। बोलने लगीं- तुम्हें कुछ पता भी है क्या? ग्रेजुएशन तक तो किया नहीं है। एक नंबर की गुंडी हो तुम..चुप रहो।

इसका जवाब देते हुए अलका लांबा ने कहा- मैं केमिस्ट्री से एमएससी हूं और एमएड भी किया है। तुम्हारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मेरी डिग्रियां फर्जी नहीं हैं। इंटर पास स्मृति ईरानी को तो तुम लोगों ने शिक्षा मंत्री बना दिया था।

दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी तो किसी तरह से शो के एंकर ने दोनों को शांत कराया और डिबेट आगे बढ़ी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.