समग्र समाचार सेवा
लालकुआं, 4जून। प्रदेश में पुलिस की नशा कारोबारियों के खिलाफ मुहिम लगातार चर रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर के पास से 150 नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर गुरुवार देर सांय पुराने सुभाष नगर बैरियर के पास उपनिरिक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
नगला चौराहे की तरफ से ऑटो में आ रहे एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही ऑटो से उतर कर वापस नगला की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसका पिछा किया और उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसकी तलाशी में उसके पास 150 नशे के इंजेक्शन बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम नवाब अली निवासी मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह नशे के इंजेक्शन को लालकुआं में पटरी के किनारे भूरिया नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था। जिस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जहां पर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के एसएसआई रोहिताश सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के किसी भी नशे के कारोबारियों को राज्य में बख्शा नही जाएगा।
 
	
	
	
	 
			