बहुजन समाज पार्टी ने दो विधायको को दिखाया बाहर का रास्ता, लगाएं है गंभीर आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 3जून। जैसे जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय निकट आ रहा है। वैसे -वैसे ही वहां की राजनीतिक गलियारें से नई नई बातें निकल कर सामने आ रही है। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टी के 2 विधायकों को पार्टी बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं बसपा ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। जिन विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है उनके नाम हैं लालजी वर्मा और रामअचल राजभर। बता दें कि इस मामलों को लेकर पार्टी ने एक नोटिस भी जारी किया है।

स्टेट यूनिट प्रमुख के हस्ताक्षर वाले इस नोटिस में कहा गया कि बसपा से निर्वाचित दो विधायकों को उनके द्वारा पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से आज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

नोटिस में कहा गया कि विधायक लालजी वर्मा को नेता विधान मण्डल दल से हटाते हुए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी के विधान मण्डल का नेता बनाया गया है. जमामी जिला आजमगढ़ में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार चुनाव जीते हैं।

नोटिस में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो कटेहरी विधायक (वर्मा) और अकबरपुर विधायक (राजभर) को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाएं. इसके साथ ही भविष्य में दोनों नेताओं में से किसी को भी बसपा से चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.