समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई है जिसके कारण वे चर्चा की विषय बनी हुई। बता दें कि देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित किए जाने के खिलाफ उनका केस दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है जहां पर उन्होंने याचिका दाखिल की थी। ऐसे में कल हाई कोर्ट ने इस मामले पर ऑनलाइन सुनवाई की थी, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे जज को भी गुस्सा आ गया है और उन्होंने वकील के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर दिया।
दरअसल बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में 5G मामले की सुनवाई के दौरान वकील लगातार जूही चावला की फिल्मों के गाने गाता रहा। वकील ने जूही फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का गाना ‘घूंघट की आड़ से .’ गुनगुनाया। इस दौरान जूही ने भी उसे चुप रहने को कहा।
जैसे ही वकील ने गाना गाना शुरू किया वैसे ही हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने आवाज बंद करने की नसीहत दी, लेकिन बार बार मना करने के बाद वकील नही माने और वे जूही के अलग अलग फिल्मों के गाने गाते रहे। बार-बार हो रही अवहेलना के बाद कोर्ट ने इस शख्स के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
