समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कल अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर चर्चा है। जी हां इसका कारण यह है कि राहुल गांधी ने कुछ लोगों को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ही वो चर्चा में है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि वो लोगों को अनफॉलों कर रहे है। दरअसल इस अनफॉलों वालें लिस्ट में उनके करीबी दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम है।
जी हां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अब दूरियां और बढ़ गई है।
पूरा मामला राजीव गांधी की की पुण्यतिथि से जुड़ा हुआ है जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता और भारत रत्न कहकर संबोधित संबोधित किया था लेकिन बाद में अपने पहले ट्वीट में सुधारते हुए दूसरा ट्वीट कर राजीव गांधी के साथ भारत रत्न और आधुनिक भारत का निर्माता जैसे शब्दों को हटा लिया था।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की आपत्ति के बाद सिंधिया ने पहला ट्वीट डिलीट किया था. सिंधिया ने पहले स्वीट में सुधार कर दूसरा ट्वीट किया. दूसरे वाले ट्वीट में राजीव गांधी को भारत रत्न और आधुनिक भारत के निर्माता जैसे शब्दों को हटा लिया गया. बताया जा रहा है कि सिंधिया के इस कदम से राहुल गांधी खासे नाराज हुए और यही कारण रहा कि राहुल गांधी ने सिंधिया को अपने ट्विटर से अनफॉलो कर दिया।