समग्र समाचार सेवा
दुबई, 1जून। संयुक्त अरब अमीरात ने देश में काम कर रहे लाखों भारतीयों को झटका दिया है। यूएई की वायुसेवा प्रदाता एमिरेट्स ने दक्षिण एशियाई देश में कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत से अपनी यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। दुबई स्थित एयरलाइन ने 24 अप्रैल को भारत में महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के रूप में निलंबन की घोषणा की थी।
बता दें कि इसके पहले निलंबन को कम से कम 14 जून तक बढ़ाया गया था। रविवार को जारी एक बयान में, एयरलाइन ने कहा, ‘इसके अलावा, पिछले 14 दिनों में भारत से गुजरने वाले यात्रियों को किसी अन्य बिंदु से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित प्रकाशित कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें यात्रा के लिए छूट दी जाएगी।’
Prev Post