समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,1 जून। दिल्ली में कोरोना से दिवंगत 103 तथा सम्पूर्ण भारत मे 513 डॉक्टरों के शहीद होने पर आज भावपूर्ण श्रद्धाजली दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप अध्यक्ष व पूर्व दिल्ली विधायक डॉ विजय जौली के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।जिसमें प्रसिद्ध डॉक्टरों,शल्यकार,राजनीतिज्ञ,शिक्षाविद व समाज सेवियो ने उपस्थित हो कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। फेसबुक लाइव द्वारा विश्व के 125 देशो में इस कार्यक्रम को देखा व सुना गया। बॉलीवुड मशहूर गायक पंकज जेसवानी ने इस कार्यक्रम में भजन गया।
इस शहीद स्मरण अनूठे कार्यक्रम में दिवंगत डॉ के.के.अग्रवाल, हर्दय रोग विशेषज्ञ को डॉ जौली ने मानवता की सेवा में सदैव समर्पित इंसान बताया।
पदम भूषण व पदम श्री से अलंकृत डॉ अशोक सेठ, चेयरमैन फोर्टिस हॉस्पिटल ने भारत मे कोरोना से 513 व दिल्ली में 103 डॉक्टरों के स्वर्ग सिधारने को अभूतपूर्व बताया।डॉ सेठ ने बल देते हुए कहा कि आज मानवता की सेवा में लगे डॉक्टरों की सुरक्षा व सम्मान होना चाहिए। न कि डॉक्टरों की पिटाई व बेज्जती कि जाए।
प्रशिद्ध पद्मा भूषण अवार्ड से अलंकृत पद्मावती सिंघानिया रिसर्च हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ के. के. तलवार ने कहा कि हर डाक्टर का लक्ष्य अपने मरीज को ठीक करने का होता है। डाक्टर मानवता के रक्षक होते है।”शो-शुड-गो-ऑन” दिवंगत डॉ अग्रवाल के अंतिम शब्दो को डॉ तलवार ने बहुत भावुक होकर दोहराया।
डॉ अशोक के चौहान,चेयरमैन एमिटी ग्रुप, शिक्षा के क्षेत्र में 1,50,000 विद्यार्थियों,10 विश्वविद्यालयों,150 प्लस संस्थानों व 14 समुंद पर कैंपस चलाने वाले शिक्षाविद ने कहा कि “डॉक्टर हमारे समाज के ताज है।”अपनी जान जोकिम में डाल कर मानवता की सेवा करने वाले डॉक्टर समाज को डॉ चौहान ने फरिश्ते बताया।
जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के हड्डियों के प्रसिद्ध डॉ मनोज शर्मा, मैक्स हॉस्पिटल साकेत के डियाबिटीएस के स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत झा तथा दांत चिकित्सक डॉ रजनी अरोड़ा ने भारत मे कोरोना से संक्रमित डॉक्टरों की मृत्यु को “भारत की सबसे बड़ी त्रासदी ” कहा।डॉ अग्रवाल को उन्होंने जीवंत आत्मा कहा।डॉ अग्रवाल हमेशा चिकित्सक समाज की मुखर आवाज़ रहे। सभी को उनकी कमी बहुत खलेगी। उनकी आत्मीयता,भोलापन,
सादगी सब को हमेशा याद रहेगी।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी,दिल्ली भाजपा के दो प्रमुख पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता व सतीश उपाध्याय ने भी देश व दिल्ली में शहीद डॉक्टरों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तथा कोरोना काल मे इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो के परलोक सिधारने पर आश्चर्य व दुख भी प्रगट किया।
पूर्ण कालिक विदूषक व संघ प्रचारक श्री राम लाल जी ने कार्यक्रम के समापन में “डॉक्टरों को समाज मे सेवा ,समर्पण व बलिदान” का प्रतीक बताया।कोरोना काल मे भारतीय समाज की सेवा भावना,गैर सरकारी संगठनों व सरकार के विभिन निकायों द्वारा कोरोना में हैरान व परेशान नागरिको की सेवा भावनाओ की संघ प्रचारक राम लाल जी ने भूरी भूरी प्रसंशा की।
कोरोना योद्धाओ को सम्मानित करने के इस अनूठे कार्यक्रम में सबको उधवेलित करते राम लाल जी ने कहा “भारत शीघ्र कोरोना पर विजयी होगा।”ऐसा विश्वास बना कर रखे।