समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून माह के लिए घरेलू गैस की कीमतों को जारी कर दिया है। बता दें कि 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों कोई में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 123 रुपये की कटौती की गई है।
बता दें, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस सिलिंडर की नई कीमतें जारी करती हैं। जिसके तहत तेल कंपनियों ने जून महीने के लिए 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि वर्तमान समय में घरेलू गैस की कीमत 809 रुपये प्रति सिलिंडर पर है। यह रेट दिल्ली वासियों के लिए है. वहीं, 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत घटकर 1473.5 रुपये प्रति सिलिंडर हो गई है।