समग्र समाचार सेवा
बीजिंग, 1जून। दूनिया भर में कोरोना वायरस फैलाकर चैन से बैठे चीन में आखिर कोरोना ने फिर से दस्तक दे ही दी। जी हां चीन के दक्षिणी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र गुआंगझोउ में मंगलवार को लॉकडाउन लागू किया गया है। क्योंकि यहां कोविड-19 के 11 नए मामलों के आने से बाद दहशत का माहौल है। गुआंगझोउ की जनसंख्या 15 लाख है। हाल के दिनों में ही शहर में 30 से अधिक स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यह देश का कोरोना वायरस संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया। यहां मास्क अनिवार्य करने के साथ टेस्टिंग में तेजी लाई गई है साथ ही यहां कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई। अब यहां से बाहर जाने वालों या आने वालों पर रोक है।
चीन के अनुसार देश में अब संक्रमण के मामले इम्पोर्टेड होते हैं लेकिन अभी मिल रहे अधिकतर मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं। सोमवार को यहां कुल 519 उड़ानों को रद कर दिया गया। शहर के पांच हिस्सों में लोगों को घरों के भीतर ही रहने का निर्देश दिया गया है। चीन में 30 मई तक कुल संक्रमण के मामले 91,099 थे। अब तक यहां कुल 4, 636 संक्रमितों की मौत हुई है।