समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मई। भारतीय बैंक से धोखाधड़ी के मामले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया था। भारत ने चोकसी के अपराधों से जुड़े सारे दस्तावेज विशेष विमान से डोमिनिका भेजा है। डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने चोकसी को उसके यहां से ले जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले में दो जून को खुली अदालत में सुनवाई के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा।
मेहुल चोकसी की नई तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में चोकसी के हाथ और मुंह पर भी चोट के निशान दिख रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी जेल से भी चोकसी की तस्वीरें वायरल हुई थी। ये तस्वीर मेहुल चोकसी की लीगल टीम ने भेजी हैं। मेहुल चोकसी के वकीलों का दावा है कि भगोड़े व्यापारी को इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया है। इन दावों के बीच कितनी सच्चाई है ये कहा जाना बेहद मुश्किल है। कल उसका कोविड टेस्ट करवाया गया था, जो निगेटिव आया, जिसके बाद उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
अब इस केस में एक नई बात सामने आ रही है जिसका खुलासा एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने किया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका कुछ अच्छा वक्त बिताने के लिए गया था लेकिन उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।