समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 29मई। राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार में सवार डॉक्टर दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी। बता दें कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मारे गई दंपति की पहचान डॉ 46 साल के डॉ. सुदीप गुप्ता और 44 साल की उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता के तौर पर पहचान हुई है।
राजस्थान: भरतपुर में कल बाइक पर आए तो हमलावरों ने डॉक्टर दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया, "हमारे पास सीसीटीवी फुटेज आ गई है, दोनों हमलावरों को पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।" pic.twitter.com/tJQ3I0725a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2021
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार बदमाशों की पहचान हो गई है और उन्होंने डॉक्टर दंपति की हत्या बदला लेने के उद्देश्य से की है।
दरअसल, हमले में मारी गई डॉ. सीमा गुप्ता पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी जिसके लिए डॉक्टर सुदीप गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता और उनकी मां को इस महिला और उसके 5 साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल की सजा भी मिली थी।
आईजी पीके खमेसरा बताया कि डॉक्टर सुदीप गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता और उनकी मां को नवंबर 2019 में एक महिला और उसके 5 साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल की सजा मिली थी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर दंपति की गोली मार हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान अनुज और महेश के रूप में की गई है. नवंबर 2019 में जिस महिला की हत्या हुई थी, अनुज उसका भाई है।
दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।