सावधान: अब बाजार में PPE किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को भी लेकर हो रही धोखाधड़ी, देखें यह वीडियों

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। हमारे देश में 2 तरह के लोग होते है। एक तो वो जो संकट या आपदा आने पर देश की सेवा में लग जाते है और अपनी जान की परवाह किए बीना देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है। और दूसरे लोग वो होते है जो आपदा और संकट के समय में अपना लाभ..खुद की कमाई का इंतजाम करने लगते है। ऐसे ही कुछ मध्‍य प्रदेश के सतना में मिले है। जी हां इन लोगों से ऐसी छुआछुत की महामारी जिसमें संकमित व्यक्ति के छुने मात्र से अगला व्यक्ति बीमार भी पड़ सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। ऐसे समय में सबसे प्रीकॉशन के लिए प्रयोग किए जाने वाली सामग्री से पैसा कमाने की लालच में ही।

जी हां एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित रूप से इस्तेमाल की गई PPE किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है। यह वीडियो को मध्‍य प्रदेश के सतना जिले का बताया जा रहा है। इस मामले में संबंधित एसडीएम ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा इसमें कितनी सच्चाई है। अगर ये बात सच निकली तो इसमें जरूर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते 27 को मध्‍य प्रदेश के सतना के एक वायरल वीडियो में कथित रूप से उपयोग की गई PPE किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम राजेश शाही ने कहा है, ये वीडियो बड़खेरा गांव में बायो वेस्टेज प्लांट की है, जहां हमारी एक टीम भेजी गई है. उन्होंने जांच कर ली है वे कल रिपोर्ट जमा करेंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा इसमें कितनी सच्चाई है. अगर ये बात सच निकली तो इसमें जरूर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.