उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी, एके शर्मा बन सकते है डेप्युटी सीएम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,25मई। उत्तर प्रदेश की राजनीति में जल्द ही बड़े बदलावों किए जा सकते हैं। जहां एक तरफ ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) के उत्तर प्रदेश में डेप्युटी सीएम बनाए जाने की चर्चा हो रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ योगी के मंत्रीमंडल का विस्तार भी किया जा सकता है जिसमें पांच नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।

एके शर्मा को डेप्युटी सीएम बनाए जाने के लेकर चर्चाएं इसलिए हो रही है कि पीएम के उनकी तारीफ करने के बाद वह दिल्ली पीएम से मुलाकात करने आए थे। लखनऊ आकर वह यूपी सीएम योगी से मिले। उसके बाद कहा जा रहा है कि यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को दिल्ली बुलाया गया।

बता दें कि दिल्ली में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले है कि कुछ बदलाव किया जाना जरूरी है, जिससे 2022 में होने वाले चुनाव में नए चेहरों के साथ भाजपा चुनाव मैदान में उतर सके।

दिल्ली में दो दिन तक अलग-अलग चली बैठक में संघ, भाजपा और केंद्र सरकार के बड़े पदाधिकारियों के साथ यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.