समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 21मई। देश में सरकार द्वारा तमाम पाबंदियों के बावजुद शादी समारोह जैसी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिससे कोरोना के सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नतीजा कोरोना के कारण मौत का तांडव चल रहा है।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिल्लू कला गांव में ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें शादी में 95 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसमें दुल्हन के पिता की भी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इसके बाद दहशत का माहौल था।
झुंझुनू जिले के सिल्लू कला गांव में तीन शादियों में शामिल होने वाले 150 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। जिसमें 95 लोग पॉजिटिव निकले। इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई। वहीं झुंझुनू जिले के सिल्लू कला गांव के निवासी सुरेंद्र शेखावत ने बताया कि गांव के 95 लोगों ने जब उनकी कोरोना की जांच की तो उन्होंने पॉजिटिव गया। 25 अप्रैल को तीन शादियां हुई थीं और इस दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई।
जब से सभी की जांच की गई तब से डर का माहौल बन गया है और लोग अपने घरों के अंदर बैठे हैं। इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जैसे ही उनके गांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, अधिकारियों ने यहां आना मुनासिब नहीं समझा।