थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस को मिली बडी सफलता

दो दर्जन से ज्यादा LED TV चोरी करने को किया गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17मई। थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस को आज बडी सफलता मिला। दो दर्जन से ज्यादा LED TV चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर TV समेत गिरफ्तार कर लिया। त्वरित व सटीक कार्रवाई पर बहादराबाद पुलिस की सराहना भी हो रही है।  बता दें कि 16 मई को राजवीर सिंह, मैनेजर सन होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री द्वारा फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर हायर कंपनी के 25 LED टीवी चोरी होने संबंधित मुकदमा थाना बहादराबाद में दर्ज कराया गया था।

उक्त बडी घटना के अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार महोदय के दिशा-निर्देशन एवं एसपी सिटी व सीओ बहादराबाद के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओ बहादराबाद के सजग नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना बहादराबाद स्तर से गठित पुलिस टीम द्वारा गहनतापूर्वक सुरागरसी पतारसी व सावधानीपूर्वक आसपास से जानकारी जुटाते हुए प्रत्येक प्राप्त होने वाली सूचनाओं की आपस में कडी जोडते हुए दिनांक 16 मई की रात्रि को अभियुक्तगण बहादरपुर सैनी निवासी विशाल उर्फ लिली, उदित व हिमांशु को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई 15 LED टीवी हायर कंपनी की बरामद कर ठोस वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारीनुसार पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की है। जिसपर फरार अभियुक्तों की गहनतापूर्वक तलाश जारी है।
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां स्थानीय जनता में खुशी है वहीं मीडिया द्वारा भी हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई।

पुलिस टीम
SO बहादराबाद संजीव थपलियाल
सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण जोशी
सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट
का0 हरजिंदर, का0 वीरेंद्र शर्मा
का0 बारू दत्त, का0 सुशील कुमार,का0 सुनील कुमार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.