समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 16 मई । देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को परेड ग्राउण्ड एवं पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना से जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने परेड़ ग्राउण्ड के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी उपस्थित ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से प्राप्त की। डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि परेड ग्राउण्ड के अन्तर्गत चल रहे कार्यो को 15 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए।
देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सी.ई.ओ स्मार्ट सिटी द्वारा निर्देशित किया गया कि परेड़ ग्राउण्ड जीर्णोद्धार परियोजना का निरीक्षण करते रहे एवं किसी प्रकार की समस्या एवं तकनीकी पहलू जिसके कारण परियोजना के पूर्ण होने में देरी होने की संभावना हो उस समस्या का तत्काल कार्य स्थल पर ही निस्तारण किया जाए।
परेड ग्राउण्ड जिर्णोद्वार परियोजना के अन्तर्गत आन्तरिक वर्षा जल संग्रहण नालीयां एवं वर्षा जल संग्रहण टैंक, आन्तरिक भाग में लैन्ड-स्केपिंग, स्टेज, स्मार्ट टॉयलेट, पार्किग व्यवस्था, वाटर ए0टी0एम0, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, फुटपाथ आदि का कार्य किया जा रहा है।
सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटीडॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया की स्मार्ट सिटी परियोंजनाओं में लगे सभी श्रमिकों का नियमित समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए तथा श्रमिकों को स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान व दवाईयां बांटी जाए एवं उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पलटन बाजार परियोंजना के कार्यो को तेजी के साथ किया जाए एवं शीघ्र ही रोड एवं फुटपाथ बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. द्वारा यू0पी0सी0एल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विघुत, टेलिफोन आदि के तारों को डक्ट में सिफ्ट किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पलटन बाजार से लख्खीबाग तक जाने वाली ड्रेन की कार्य योजना बना के प्रस्तुत कि जाए।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा सी.ई.ओ स्मार्ट सिटी को अवगत करवाया गया कि 30 अप्रैल तक के सभी टारगेट पूर्ण कर लिये गये है। इसके अतिरिक्त वर्तमान तक पलटन बाजार कार्य के अन्तर्गत रोड के दोनों ओर 900 मी0 की ड्रेन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 470 मी0 मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाने का कार्य एवं 470मी0 पी0सी0सी0 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में पलटन बाजार कार्य में फिनिशिग का कार्य किया जा रहा है।