समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 16मई। आरपीएफ में तैनात एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आरपीएफ कांस्टेबल का शव उसके कमरे के पंखे से लटका हुआ पाया गया है।
मृतका हरिद्वार रेलवे कॉलोनी में बने क़वाटर में रहती है। आरपीएफ और हरिद्वार पुलिस के अधिकारीयों ने ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला कांस्टेबल की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।मार्च 2021 में मृतका की तैनाती हरिद्वार आरपीएफ में हुई थी। पुलिस इस मामलों को आत्महत्या मान रही है।