मध्य प्रदेश: गरीबों को मिली राहत, राज्य में 10 रुपये में मिलता रहेगा भरपेट भोजन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 15मई। मध्य प्रदेश में सरकार ने जरूरतमंद और गरीब लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का के तहत बहुत से गरीबों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन दिया जाता है। लेकिन अब इस योजना को विस्तार करने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगर निगम आयुक्‍तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को गुरुवार को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन और भी बेहतर ढंग से किया जाये। मध्य प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक दीनदयाल रसोई केंद्र संचालित हैं।

बता दें कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच गरीब शहरी नागरिकों, अप्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए अनेकों रसोई केन्द्र सहारा बने हुए है। जिसके बाद अब शिवराज सरकार के दिए निर्देशों ने पुख्‍ता कर दिया है कि यदि कोविड का यह संकट लम्‍बा चला और लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ा तो भी प्रदेश का कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा, उसे प्रतिदिन 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलता रहेगा।

दीनदयाल रसोई का काम देख रहे विनोद शुक्‍ला ने बताया कि अकेले भोपाल में पांच स्‍थानों पर इस रसोई का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से रोजाना हजारों लोग भरपेट भोजन कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्‍यम से भी जगह-जगह भोजन पहुंचाया जा रहा है। जल्‍द ही नगर निगम इसके प्रचार के लिए होर्डिंग लगवाने जा रहा हैं, ताकि सभी को रसोई तक पहुंचने में आसानी रहे।

बता दें कि रसोई केन्द्रों की स्थापना के लिए 13 करोड़ 36 लाख रूपये की एक-मुश्त सहायता और 15 करोड़ 84 लाख रूपये का आवर्ती व्यय का बजट स्वीकृत किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 100 रसोई केंद्रों का शुभारंभ 26 फरवरी, 2021 को किया गया था। दीनदयाल रसोई योजना में जन-भागीदारी को बढ़ाने के लिये योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दान देने की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.