12 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के दिए सुझाव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13मई। देश में कोरोना संकमण के कारण स्थिति खराब होती जा रही है। जिसे देखते हुए विपक्षी पार्टियों के 12 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है जिसमें कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के सुझाव दिए गए हैं। प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स अलायंस नेता फारूख अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव , सीपीआई नेता डी राजा और सीपीआईएम के सीताराम येचुरी शामिल हैं।

संयुक्त पत्र में पीएम मोदी को सुझाव देने वाले विपक्षी नेताओं में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन , आरजेडी नेता तेजस्वी यादव , एनसीपी चीफ शरद पवार , पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और जेडीएस के एचडी देवगौड़ा का नाम भी शामिल है।
बता दें कि इस पत्र में नेताओं नें केंद्र सरकार से सभी बेरोजगार लोगों को 6 हजार रुपए प्रति माह भत्ता देने और जरुरतमंदों को मुफ्त अनाज देने की मांग की गई है।
इसके अलावा पत्र में देशभर में निशुल्क जन टीकाकरण अभियान शुरू करने और वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का बजटीय आवंटन खर्ज करने की मांग की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.