समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मई। वैश्विक कोरोना महामारी ने विश्व भर में कोहराम मचा कर रख दिया है। महामारी और बीमारी ऐसी जिसका ना कोई ईलाज है ना कोई एक लक्षण..सबसे बडी बात यह है कि कभी कभी ये संक्रमण लोगों में अपने लक्षण भी नहीं दिखाता है। इतना ही नहीं यह बीमारी लोगों को अन्दर से कमजोर करने के बाद ही ज्यादात्तर लोगों में देखने को मिलती है। मतलब यह समझ ले कि बीना बताए यह संक्रमण आपको अन्दर से खोखला कर देता है। इस वायरस ने बड़ें-बड़े डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों को भी सोचने को मजबूर कर दिया है।
कोरोना के लक्षण
पहले डॉक्टरों और जानकारों ने कहा था कि जिन्हें बुखार और ना ही सर्दी-जुकाम है और वो तीन से ज्यादा है इसके साथ ही सांस फूलने की शिकायत है तो वे कोरोना संक्रमित हो सकते है। लेकिन बाद में कोरोना के लक्षण कुछ मरीजों में दिखना ही बन्द हो गए। इसके साथ ही कुछ में बीना लक्षण तो कुछ में नए सिम्टम्स दिखाई दिए। जैसे कोरोना के नए लक्षणों में अब बदन दर्द, सिर दर्द या पेट दर्द भी शामिल हो गए है।
इतना ही नहीं डॉक्टरों की मानें तो अब पेट में दर्द, उल्टी-दस्त, डायरिया और बदन दर्द की शिकायत है तो भी आप कोरोना संक्रमित हो सकते है क्योंकि करीब 40 प्रतिशत ऐसे मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ज्यादातर लोगों को अब तक यही लगता है कि सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण हैं। इसलिए अगर उन्हें पेट दर्द, सिरदर्द या बदन दर्द की समस्या होती है तो वे डॉक्टर के पास जाने की बजाए घर पर ही घरेलू नुस्खों से इलाज करते रहते हैं, लेकिन जब काफी समय तक बीमारी ठीक नहीं होती तब वे डॉक्टर के पास जाते हैं और तब तक वायरस शरीर को काफी नुकसान पहुंचा चुका होता है।
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय तक बदन दर्द या पेट में दर्द की समस्या हो तो देर किए बिना कोरोना का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। इसके साथ ही मरीजों में गंध का पता न चल पाना और खाने का स्वाद गायब होना भी आम लक्षणों में से एक है।
कोरोना के नए लक्षण
-थकान
-कमजोरी
-सुस्ती
-बदन दर्द
-डायरिया
-उल्टी
-पेट दर्द
कोरोना के पुराने लक्षण
-सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
-सीने में दर्द या दबाव
-बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
-गले में खराश
-दस्त
-आंख आना
-सिरदर्द
-स्वाद और गंध न पता चलना
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण
-खुजली और दर्द
-त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना।
कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई है और वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी दे दी है कि तीसरी लहर इससे भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए लोगों को अब ज्यादा सावधान होने की जरूरत है। अगर आप के अन्दर या आपके आस-पास ऐसे कोई व्यक्ति है जिनमें ऐसे लक्षण है तो आपको अब ज्यादा सावधान होने की जरूरत है। उन्हें जल्द से जल्द पास के डाक्टर्स को दिखाएं।