समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मई। वैसे तो हम सभी केले खाने के सभी फायदों को जानते है लेकिन बहुत से कम लोग होंगे जो काले धब्बे वाले केले खाने के फायदे जानते होंगे। काले धब्बे वाले केले का मतलब है पूरी तरह पका हुआ है केला… आज जानते है कि काले धब्बे वालें केले खाने से शरीर को क्या क्या फायदे होते हैं-
काले धब्बे वाला केला कैंसर से बचाता है।
काले धब्बे वाले केले का सेवन करने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है।
काले धब्बे वाले केले ऊर्जा का स्त्रोत हैं। इसलिए गर्भवती महिला और बॉडीबिल्डर्स को इसे खाने की सलाह दी जाती है।
केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है।
एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए काले धब्बे वाला केला बहुत फायदेमंद होता है।