टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने की मांग, गैस डिलीवरी स्टॉफ को भी मिले कोविड वैक्सीनेशन की प्राथमिकता
समग्र समाचार सेवा
नई टिहरी, 10अप्रैल। टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर मांग की है कि गैस डिलीवरी स्टाफ अपनी परवाह किये बगैर सभी घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं। इसके दृष्टिगत इनको प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने हेतु निर्देश जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि गैस डिलीवरी स्टाफ अपनी परवाह किये बगैर सभी घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं । अतः इनके कार्य को देखते हुए इनको प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने हेतु आप निर्देश जारी करने का कष्ट करें।