अब कोविड 19 की जंग में मदद के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हाथ, दिल्ली के गुरु तेग बहादुर COVID Care Centre में दान किए 2 करोड़
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। देश में कोरोना संक्रमण महामारी में संक्रमितों की मदद के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मदद के लिए आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन ने देश की राजधानी में रविवार से शुरू हुए 300 बेड वाले दिल्ली गुरु तेग बहादुर COVID केयर सेंटर के संचालन के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि दान दी है। इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने रविवार को बताया कि आज से गुरु तेग बहादुर COVID देखभाल केंद्र आज 300 बिस्तरों के साथ संचालन शुरू कर रहा है। “मैं अमिताभ बच्चन को इस सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपए के योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने यह भी कहा, ”सिख लीजेंडरी हैं।”
Delhi: Guru Tegh Bahadur COVID care centre to begin operation with 300 beds today.
"I thank Amitabh Bachchan for his contribution of Rs 2 crores to the facility. He also said 'Sikhs are Legendary'," said President, Delhi Sikh Gurdwara Management committee
Visuals from yesterday pic.twitter.com/ulRWfeCiP9
— ANI (@ANI) May 10, 2021
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 13,23,567
कुल मृत्यु: 19,344
कुल डिस्चार्ज: 12,17,991
सक्रिय मामले: 86,232
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कोरोना मामलों में रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी।