पहलवानों में गैंगवार, पुलिस का निकम्मापन- मिलीभगत जिम्मेदार
ओलंपियन सुशील पहलवान हो गया था निरंकुश ?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर और उसके दोस्त मॉडल टाउन इलाके में स्टेडियम के पास सुशील से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें खाली करने के लिए कहा गया था।
यह फ्लैट किसका है यानी इसका मालिक कौन है यह पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि सागर पहले स्टेडियम में ही रहता था। उपरोक्त फ्लैट पर कब्जा करने के लिए सुशील ने सागर आदि पहलवानों को वहां ठहराया हुआ था। आजकल सुशील की गुटबाजी के चलते सागर से बिगड़ गई थी। इसलिए सुशील ने फ्लैट खाली करने को कहा। बताया जाता है कि सागर ने सुशील से कह दिया कि फ्लैट कौन सा तुम्हारा खरीदा हुआ है। जैसे तुमने कब्जा किया वैसे ही अब हमने कर लिया। सागर ने फ्लैट खाली करने से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि सागर और उसके साथियों को माडल टाउन थर्ड के इस फ्लैट से उठा कर ही स्टेडियम ले जाया गया। पहले काफी देर तक उनकी पिटाई की गई।
सूत्रों के मुताबिक, सागर ने 97-किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी और वह एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे। वहीं, सोनू महल गैंगस्टर काला जठेडी का करीबी सहयोगी है और उसे पहले एक लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था।