कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में चार लाख से ज्यादा नए केस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मई। देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 4,12,784 नए मामले सामने आए हैं। यह रिकार्ड पूरी दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक है। इसके साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा 3980 मौतें हुईं हैं।
बता दें कि यह दूसरा ऐसा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 4 लाख के पार गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे।

बता दें कि देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां कोरोना के नए मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से रेकॉर्ड 920 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं कर्नाटक में बुधवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ही 23 हजार से ज्यादा नए मरीज दर्ज सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,112 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.