समग्र समाचार सेवा
गुरूग्राम, 6मई। चौधरी चरण सिंह के बेटे व RLD प्रमुख अजित सिंह का आज कोरोना संक्रमण के कारण गुरुग्राम के एक अस्पातल में निधन हो गया। अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे, एक निजी अस्पाताल में उनका ईलाज चल रहा था, जहां उनकी हालत बीते 2 दिनों से खराब चल रही थी। जिसके बाद आज उनका देहांत हो गया है।
बता दें कि चौधरी अजित सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं और बागपत से 7 बार सांसद रह चुके हैं। अजित सिंह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।