चंबा पुलिस की टीम ने मंज्यूड़ गांव में मरीज तक पहुंचाया आक्सीजन सिलेंडर तो हिंडोलाखाल पुलिस ने दो असहाय महिलाओं को दी राशन सामग्री

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई टिहरी, 6मई। कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए टिहरी पुलिस ने चंबा और हिंडोलाखाल में मिशन हौसला शुरू कर दिया है। पहले दिन चंबा पुलिस की टीम ने मंज्यूड़ गांव में एक मरीज तक आक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया तो दूसरी ओर हिंडोलाखाल पुलिस ने दो असहाय महिलाओं को रशद सामग्री पहुंचाकर मदद की। पुलिस की इस सेवा भाव का लोगों ने स्वागत किया है।

To help the needy during the second wave of the Corona period, the Tehri Police has embarked on a mission in Chamba and Hindolakhal. On the first day, the Chamba police team transported a cylinder of oxygen to a patient in Manjud village, on the other hand Hindolakhal police helped the two helpless women by delivering Rashad material. This service sentiment of the police has been welcomed by the people.

कोरोना के मुश्किल दौर में एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने लोगों की मदद के लिए मिशन हौसला की शुरूआत की है। इसमें कोरोना काल में पुलिस जरूरतमंदों को राशन, दवाई, आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में मदद करेगा। बुधवार को मंज्यूड़ गांव की प्रधान कुसुम नेगी के ससुर का आक्सीजन लेवल कम हो गया। जिस पर उन्होंने हैलो टिहरी पर काॅल किया। जिस पर तत्काल चंबा पुलिस के थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने अपनी टीम के साथ आक्सीजन का सिलेंडर गांव तक पहुंचाया। जिस पर प्रधान ने एसएसपी और थानाध्यक्ष का आभार जताया है।

वहीं थाना हिंडोलाखाल में पहले दिन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर असहाय लोगों की मदद शुरू कर दी गई है। एसओ ने बताया कि बुधवार को चंद्रबदनी पट्टी के बागी गांव की मंगला देवी और नोसा गांव की गायत्री देवी को रशद सामग्री, मास्क और सेनिटाइजर दिया। जिसके बाद दोनों महिलाओं के चेहरे में खुशी की झलक देखने को मिली। उन्होंने पुलिस की टीम को अपनी दुआएं दी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.