समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2मई। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ऑक्सीजन संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन कंट्रोल रूम बनाया है। कोरोना पीड़ित व्यक्ति या परिजन यदि ऑक्सीजन का सिलेंडर लेना या भरवाना चाहते हैं तो वे 011-41400400 नंबर पर काल कर सकते हैं।
राजनिवास की तरफ से कहा गया कि कोरोना काल में सरकार हर माध्यम से ऑक्सीजन प्राप्त कर दिल्ली के अस्पतालों को मुहैया करा रही है, लेकिन कई लोगों को अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति इस कंट्रोल रूम को कॉल कर ऑक्सीजन प्राप्त कर सकता है या वह खाली सिलेंडर भरवा सकता है।