दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 25,219 नए केस, 412 व्यक्तियों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 अप्रैल। दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना मामलें बढ़ते जा रहे है। शनिवार को दिल्ली सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 412 व्यक्तियों की मौत हुई है।
दिल्ली में 1 मई को 412 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, 30 अप्रैल को 375 व्यक्ति कोरोनावायरस से मरे. 29 अप्रैल को 395 लोगों की गई कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई।
शनिवार को कोरोना 412 रोगियों की मृत्यु हुई तो वहीं 25,219 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 79,780 कोरोना टेस्ट किए गए थे। इनमें से 31.60 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 27,421 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली में अभी तक कुल 16,559 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 96,747 एक्टिव केस है।

दिल्ली में अब लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि अवधि अगले 1 सप्ताह तक बढ़ा दी गई है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.