कानपुर महानगर’ के ज़िला सह संयोजक श्री कुनिक तोमर के पिता, रेलवे अधिकारी और राष्ट्रवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री यशभान सिंह तोमर का निधन
समग्र समाचार सेवा
कानपुर, 1 मई। ‘स्वदेशी जागरण मंच, कानपुर महानगर’ के ज़िला सह संयोजक श्री कुनिक तोमर के पिता, रेलवे अधिकारी और राष्ट्रवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री यशभान सिंह तोमर का निधन 30 अप्रैल को हो गया। वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के दौर में साथ कालकवलित हो रहे लोगों के मध्य श्री यशभान सिंह तोमर भी हम लोगों का साथ छोड़ गये, जोकि अपूर्णनीय क्षति है। स्वदेशी जागरण मंच स्वर्गीय यशभान सिंह तोमर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत की आत्मा को शान्ति दें एवं उनके शोकसंतप्त परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
|| ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ||”’