मसूरी के किंग क्रेग में करोड़ो की लागत से बन रही है जानलेवा पार्किंग

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 1 मई। करोड़ो रूपये की लागत से निर्माणाधीन मसूरी किंग क्रेग की बहुप्रतीक्षित पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा आज सुबह लगभग 3:45 बजे गिरकर मैन रोड में गिर गया जिससे उस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गयी है, गिरने के कुछ समय पहले मजदूरों की छुट्टी हो जाने से और कोविड कि वजह से आवाजाही नही होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टाल गया।
32 करोड़ से भी ज्यादा लागत की इस पार्किंग का ठेका 2106 में ऋचा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था और यह पार्किंग 2018 में बनकर तैयार होनी थी। लेकिन कई तकनीकी खामियों के चलते ये पार्किंग समय पर तैयार नही हो पाई , इसके निचले हिस्से की सॉइल टेस्टिंग भी हुई जिसमें आशंका जताई गई थी कि यहां पर ज़मीन कमज़ोर होने के कारण मजबूती पर प्रश्नचिन्ह उठता है लेकिन फिर भी कैसे इसका ढांचा पास हुआ यह जांच का विषय है। आज वही पर पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा गिरकर सड़क पर आ गया है, राहत की बात यह है कि इसमें कोई जान का नुकसान नही हुआ ।

मौके पर पहुचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि मौके का मुआयना करने से साफ पता चल रहा है कि इसमें स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिज़ाइन व निर्माण के समय गैस वेल्डिंग व अन्य कार्यों में लापरवाही बरती गई है।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इसके नुकसान की भरपाई भी कंस्ट्रक्शन कंपनी और अधिकारियों से की जानी चाहिये। जो अधिकारी इसके लिये जिम्मेदार हैं उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिये ताकि जनता के पैसे की बर्बादी पर अंकुश लगाया जा सके और इस तरह की लापरवाही भविष्य में न दोहराई जाय। तथा शेष बची पार्किंग के ढांचे की मानकों के आधार पर जांच करवा कर ही आगे का कार्य किया जाय ताकि भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा जा सके।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पंकज अग्रवाल ने बताया, कल रात कार्य को पूरा करने के बाद और जब वह करीब चार बजे लौटे तो नीचे सड़क पर कंक्रीट का स्लैब धंस गया जिससे मसूरी देहरादून रोड अवरुद्ध हो गया ।
पंकज अग्रवाल ने कहा कि हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं और पार्किंग के हिस्से के गिरने के पीछे की वजह और घटना की विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश की जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.