समग्र समाचार सेवा
पटना, 1 मई। बिहार के सीवान जिले से सांसद रहे बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली के अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। शहाबुद्दीन कई मामलों में सजा काट रहे थे और दिल्ली के तिहाड़ी जेल में बंद थे। जेल में ही वे कोरोना से संक्रमित हुए थे और संक्रमित होने के बाद उनकी हालत गम्भीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि 20 अप्रैल को उसकी हालत खराब होने पर उसकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित था तब शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया था।
लेकिन उसकी हालत में सूधार नही हुई और आज यानि 1 मई को शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि राजद के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सिवान में चंदा बाबू के 3 बेटों को तेजाब से नहलाकर टुकड़ों में तब्दील करने के दोषी थे।