कोरोना संक्रमित डिप्टी  सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की तबियत खराब, PGI में हुए भर्ती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 28अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी खतरनाक वायरस कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनको सांस लेने में समस्या होने पर उन्हें लखनऊ स्थित PGI में भर्ती कराया गया है। डॉ. शर्मा से पहले उनकी पत्नी संक्रमित हुई थीं। उसके बाद डॉ. दिनेश शर्मा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था,लेकिन आज उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा व डा. जयलक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट बीती 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से ही वह अपने पैतृक आवास में होम आइसोलेसन में थीं। कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी थी। कुछ दिन पहले ही उनके नीजि सचिव की भी कोरोना के कारण निधन हो गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.