स्वास्थ्य मंत्री ने देश के हर जिले में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के फैसले का किय़ा स्वागत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 26अप्रैल। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देश के हर जिले में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार की जनता की तरफ से आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कोरोना मरीजों को न सिर्फ कोरोनाकाल में संजीवीनी मिलेगी, बल्कि इसका दूरगामी प्रभाव भी पड़ेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अहमदाबाद से रेडमेसिविर इंजेक्शन का 14 हजार डोज विशेष विमान से सोमवार को मंगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संकट पर अंकुश लगाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार का यह बड़ा फैसला स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने का निर्णय आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी। पीएम केयर्स फंड के द्वारा स्थापित होने वाले यह ऑक्सीजन प्लांट का लाभ बिहार के प्रायः सभी जिले को मिलेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मयस्सर होगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.