दिल्ली के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना के कारण आईपीएल से हुए बाहर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर आईपीएल2021 से बाहर हो गए हैं। अश्विन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच का हिस्सा थे लेकिन अब वह टीम के साथ अहमदाबाद नहीं जाएंगे, बल्कि यहीं से अपने घर (चेन्नई में) लौट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अश्विन का परिवार इन महामारी का शिकार हो चुका है जिसे देखते हुए खिलाड़ी ने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला लिया।
अश्विन ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं कल (सोमवार) से आईपीएल के इस सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। इन दिनों मेरा परिवार कोविड- 19 से लड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में मैं उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं।’ दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने पारिवारिक हालात में सुधार आने पर टीम के साथ फिर से जुड़ने का भरोसा दिलाया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि अश्विन के परिवार में कौन-कौन कोविड- 19 के संक्रमण में आया है।
बता दें कि अश्विन ने अभी तक इस सीजन के पहले पांचों मैच में भाग लिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.