समग्र समाचार सेवा
ऋषिकेश, 25 अप्रैल। संसार को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भगवान महावीर जयंती के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेजुबान पशुओं की रक्षा को खाए खिलाकर उनका पोषण एवं संरक्षण के लिए ेकुट होकर सब को जुड़ने का आह्वान किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि त्याग एवं परोपकार चलने की रहा दिखने वाले भगवान महावीर का जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।उनकी शिक्षाएं प्राणी मात्र में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली हैं।उनका ‘जियो और जीने दो’ का सिद्धांत आज भी प्रेरणादायी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बेजुबान पशुओं की सेवा करना भी हमारा परम धर्म होना चाहिए। पशुओं को पानी देना, चारा देना एवं उनकी सेवा करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।विधानसभा अध्यक्ष ने महावीर जयंती पर सभी से घर में बनने वाली पहली रोटी को गाय को खिलाने एवं पशुओं की सेवा करने का आग्रह किया है।