समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 23अप्रैल। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या के बीच एक औऱ बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। आज सुबह मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई जिसमें अबतक 13 मरीजों की मौत की खबर है। बता दें कि इस अस्पालत को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है, उस हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में आग लगी उस समय जब आईसीयू वार्ड में 17 मरीज मौजूद थे। हालांकि अभीतक आग लगने की घटना के पीछे का कारण शॉट-सर्किट होना बताया जा रहा है। अस्पताल के बाकि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
Maharashtra: Fire breaks out at a COVID Center in Vasai of Palghar district. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/QfclEgBvvj
— ANI (@ANI) April 23, 2021
बता दें कि इससे पहले नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक का दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के एक बाद एक कोविड अस्पताल में आग लगना औऱ ऐसी घटनाएं सरकार की अनदेखी की और इशारा करती है। फिलगाल तो मामलें की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हादसा कैसे हुआ।