कोरोना संक्रमण में प्रभावी रोकथाम के लिए शासन ने दी 3 IAS अधिकारियों को अहम् जिम्मेदारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 23 अप्रैल। कोरोना पर प्रभावी रोकथाम और संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कारगर नीति के क्रियान्वयन को प्रभावी एवं क्रियाशील बनाने के लिए उत्तराखंड शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों को अहम् जिम्मेदारी दी हैं. उत्तराखंड शासन ने covid 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए एवं इसके प्रभावी रोकथाम के कार्यों को निष्पादित करने के लिए इन अधिकारियों को नोडल अधिकारी घोषित किया है।

प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को प्रदेश के समस्त ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की एवं इन प्लांट्स में किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो , इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है।
In-charge Secretary Neeraj Khairwal has been given the responsibility to ensure uninterrupted power supply in all the oxygen manufacturing plants of the state and to ensure that the power supply is not interrupted in any condition in these plants.
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सैनिटाइजेशन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीँ प्रत्येक रविवार को उत्तराखंड राज्य के नगर निकायों में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा।
In-charge Secretary Vinod Kumar Suman has been given the responsibility of ensuring sanitization and sanitation in all the municipal bodies of the state. Every Sunday, extensive sanitization work will be done in the municipal bodies of Uttarakhand state.
प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों हेतु आवश्यकतानुसार ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर / कोविड-19 सेंटर यथा पंचायत भवन या अन्य निर्धारित भवनों में आवश्यक साफ-सफाई खाद्य सामग्री की आपूर्ति व अन्य आवश्यक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है।

वहीँ सचिव गृह अपने स्तर से पुलिस विभाग केवरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नोडल अधिकारी बनाएंगे , जो सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल , मेडिकल कालेज एवं बाजार आदि स्थानों पर , जहाँ अत्यधिक भीड़ भाड़ हो रही है , वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की समीक्षा करेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.