समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 23अप्रैल। 90 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण फेम श्रवण राठौड़ का आज मुंबई में निधन हो गया। वो यहां के एस एल रहेजा अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे थे।
बता दें कि उन्होंने अपने साथ नदीम के साथ मिलकर 90 के दशक में कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया था, लेकिन 1997 में गुलशन कुमार की हत्या के केस में नाम आने के बाद नदीम लंदन भाग गए थे। जिसके बाद इस जोड़ी से दूरियां बना ली गईं थी। श्रवण को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. जिसके बाद उनका करियर उस ऊंचाई पर फिर नहीं पहुंच सका।
श्रवण का कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया था कि वो कई दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी। श्रवण की बीमारियों की इन्हीं गंभीर परिस्थितियों की वजह से उनके कोरोना के इलाज में दिक्कत आ रही थी।
एक तो उनकी अचानक मौत से परिवार सदमें में है वहीं खबर आ रही हैं कि संगीतकार का पार्थिव शरीर अभी परिवार को नहीं सौंपा गया है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उनका अस्पताल का बिल 10 लाख रुपए बताया गया है। एस एल राहेजा अस्पताल ने परिवार से 10 लाख रुपए का बिल एडवांस में भरने को बोला है जबकि श्रवण की इंस्योरेंस पॉलिसी थी। हालांकि इस मामले में अभी तक श्रवण के भाई या परिवार की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
बता दें कि श्रवण कुमार राठौड़ की पत्नी और बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं। श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। बता दें श्रवण को डायबिटीज थी और इन्फेक्शन की वजह से उनके फेंफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इसके साथ श्रवण को हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई थीं।