रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले में अस्पताल के अधीक्षक पद से हटाए गए डॉ आईडी चौरसिया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल,20अप्रैल।
राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आइडी चौरसिया को हटा दिया गया है। छाती व श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. लोकेद्र दवे को अब अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि दो दिन पहले हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामलें में डॉ. चौरसिया को हटाया गया है।
दरअसल, इंजेक्शन चोरी होने के मामले में पुलिस जांच में किसी भीतरी व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही थी। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी अस्पताल अधीक्षक की थी। इंजेक्शन चोरी होने वाले दिन ही हमीदिया अस्पताल के वार्डब्वाय, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी। इस वजह से स्टोर के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
ऐसे में अधीक्षक को वैकल्पिक प्रबंध करना था, जो उन्होंने नहीं किया। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे। इस तरह की गलती के चलते डॉ. चौरसिया को हटाने की बात सामने आ रही है।
बता दें कि डॉ आईडी चौरसिया के बाद

ड़ॉ. लोकेंद्र दवे को हमीदिया अस्पताल के नए अधीक्षक बनाया गया है।

हमीदिया अस्पताल से पिछले दिनों 800 से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की बात सामने आई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.