सियासी मैदान में उतरे कर्नल अजय कोठियाल, थामा आम आदमी पार्टी का दामन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,19अप्रैल।
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए पहचान बनाने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने अब सियासी मैदान में उतर गए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
बता दें कि कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए अपनी पहचान बनाई थी।

अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को एक मजबूती मिली है साथ ही विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस समेत कईयों की चिन्ता भी बढ गई है। क्योकि कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश में जाना-पहचाना नाम हैं।

बता दें कि अजय कोठियाल को दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला। उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.