बड़ी खबर: 1 मई से 18 साल के उपर सभी को लगेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 19अप्रैल।

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है। जी हां केंद्र सरकार ने 1 मई से सभी 18 साल के उपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है।
दरअसल देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने स्वास्थय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी जोर लगा रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे। बता दें कि इसकी कीमत पर भी जल्द फैसला आएगा।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य मंत्रियों ने इसकी मांग की थी कि टीकाकरण के लिए निर्धारित उम्र सीमा को हटा दिया जाए।
वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक आपूर्ति  की 50 फीसदी सरकार को जारी करेंगे और शेष 50 फीसदी राज्य सरकार को आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होगा। सबसे बड़ी जानकारी यह है कि वैक्सीन 1 मई से खुले बाजार में भी उपलब्ध होगी। वैक्सीनेशन केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाना होगा।

टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई में वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल इसी समय डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और देश की रणनीति की वजह से कोरोना संक्रमण के लहर पर काबू पाया जा सकता था. हाालांकि अब देश दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में सभी डॉक्टरों और फ्रंट लाइन पर तैनात कर्मी पूरी ताकत के साथ महामारी से मुकाबला कर रहे हैं और लाखों लोगों का जीवन बचा रहे हैं।
बता दें कि अब तक 12.38 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.