समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।
गरीबों और जरूरतमंदो के मसीहा जाने-माने बॉलीबुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में आ गए है।
इस बात की जानकारी खुद सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि आज सुबह ही कोविड-19 (Covid-19) रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आई हैं। आगे उन्होंने लिखा है कि सावधानी बरतते हुए खुद का क्वारंटीन कर लिया है और जरूरी देखभाल कर रहा हूं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
बता दें कि सोनू सूद पिछले साल कोरोना काल से हर तरह के जरूरतमंदों को आगे बढ़कर अलग-अलग तरीके से मदद करते आ रहे हैं। आज खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी उनमें मदद करने का भरोसा दिलाया है। आज के अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया है, कोई बात नहीं। यह मुझे आप सबकी मदद करने के लिए पर्याप्त समय देगा, ताकि मैं आपकी परेशानी और जरूरतों को पूरा कर सकूं। याद रखें, मैं हमेशा आप सब के लिए मौजूद हूं।