उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 2220 नए मामलें, 9 लोगों की हुई मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,15अप्रैल।

उत्तराखंड राज्य में जारी कोरोना संक्रमण केस में गुरूवार को 2220 नए केस सामने आए है। इसके साथ ही 9 मौते हुए है जबकि 397 मरीज ठीक हुए है। अब एक्टिव मरीजो की संख्या 12484 पहुंच गई है।
914केस के साथ देहरादून सबसे ऊपर रहा वहीँ हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 613 पॉज़िटिव केस दर्ज हुए वही 15 बागेश्वर,55 अल्मोड़ा,25 चमोली,26 चंपावत,156 नैनीताल,105 पौड़ी,29 पिथौरागढ़,49 रुद्रप्रयाग,79 टिहरी,131 यू एस नगर,23 उतरकाशी में मामले सामने आए है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.